फिल्म ‘फाइटर’ की टीम ने किया इस गाने को रिलीज, दीपिका के लुक को देखकर मची सनसनी
Mumbai : फिल्म ‘फाइटर’ की टीम ने हाल ही में फिल्म का दूसरा गाना ‘इश्क जैसा कुछ’ (Ishq Jaisa Kuchh) रिलीज कर दिया है। समंदर की शानदार बीच पर फिल्म गए इस गाने में दीपिका पादुकोण ने पानी में आग लगा दी है।
अपने ग्लैमरस अवतार में समंदर के पानी से निकलती हुई दीपिका पादुकोण को देखकर फैंस अपना दिल थामकर बैठे हैं।
दीपिका ने इस गाने में जो ड्रेस पहनी है, वह इतनी अधिक रिवीलिंग है कि उस पर से नजरें हटा पाना मुश्किल है।
समंदर के पानी से निकलने के बाद दीपिका अलग-अलग अवतार में पोज भी दे रही हैं। समंदर के किनारे लेट कर दिया गया उनका पोज फैंस को बेकाबू कर रहा है।
Ishq Jaisa Kuchh के वीडियो में शायद दीपिका बताना चाह रही हैं कि उन्हें अपनी मोहब्बत का इंतजार है।
और शायद इसीलिए दीपिका बीच के किनारे चलते हुए अपनी मोहब्बत को तलाशने में लगी हैं। चलने के साथ-साथ अचानक उनके दौड़ने का सीन उन्हें और भी आकर्षक बना रहा है।
लेकिन अगली ही सीन में दीपिका समंदर के पानी में से अपना चेहरा और खुद को बाहर निकलती हुई भी दिख रही हैं। इस सीन को देखकर फैंस का और साथ ही उनकी मोहब्बत का उनके ऊपर लट्टू हो जाना तो लाजमी है।
Ishq Jaisa Kuchh का यह वीडियो इतनी शानदार तरीके से फिल्माया गया है कि फैंस इस बार-बार देखने के लिए बेकाबू हो रहे हैं।
इसकी शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण को इतनी खूबसूरती के साथ दिखाया गया है कि उनका समंदर में नहाने वाला सीन फैंस के दिलों को बेकाबू कर रहा है।
दीपिका के लिए चुनी गई ड्रेस उन्हें और भी अधिक खूबसूरत और रिवीलिंग बना रही हैं। देख कर तो ऐसा लग रहा है जैसे यह ड्रेस केवल और केवल दीपिका के लिए ही तैयार हुई है।
वैसे भी दीपिका पादुकोण के चाहने वालों की संख्या अनगिनत है। और जब से फिल्म की टीम ने Ishq Jaisa Kuchh गाने का यह वीडियो रिलीज किया है, दीपिका के चाहने वालों की बेताबी और भी बढ़ गई है।
-मॉडल्सटाउन टीम
देखें वीडियो:
यह भी देखें:
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।